उन्होंने बताया कि बदमाश 20 हजार रुपए की नकदी सहित जेवरात चुरा ले गया। बदमाश मुख्य दरवाजे के पास की खिड़की से दरवाजा खोलकर अंदर घुसा था। बताया गया कि आरोपी ने मंडल के पड़ोस में रहने वाले वन विभाग के एसडीओ उमाकांत पांडे के घर में घुसकर मोबाइल चोरी किया। बदमाश ने नौकर के कमरे को भी बाहर से बंद कर दिया था। जांच में खुलासा हुआ कि बदमाश 31 मार्च को पांडे के पड़ोस में भी घुसा था। तभी उसने इनके घरों में घुसने का रास्ता देख लिया था। इसके बाद वह उसी घर के रास्ते पांडे और मंडल के घर में पहुंचा।
शिक्षक के घर से चोरी
बैरसिया पुलिस के मुताबिक बृज विहार कॉलोनी निवासी मानसिंह ठाकुर शिक्षक हैं। कुछ दिन पहले पैतृक गांव दामखेड़ा चले गए थे। जहां से वे सोमवार को घर लौटे तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा पड़ा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो टीवी, फ्रिज, होम थिएटर समेत करीब 75 हजार का सामान गायब था। पुलिस ने मानसिंह की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया। उधर, कमला नगर के राजीव नगर में रहने वाले मोना खातून के घर से बदमाश हजारों रुपए कीमत के जेवरात लेकर भाग गए।