मध्यप्रदेश ग्राउंड रिपोर्ट / मंडियों पर लॉक, किसानों को धर्मशाला में रखना पड़ रहा गेहूं
प्रदेश में इस साल 335.46 लाख मीट्रिक टन गेहूं के उत्पादन का अनुमान है, जो देश के उत्पादन का 31.58% है। कोरोना के कारण लॉकडाउन के बीच मुरैना जैसे कुछ जिलों को छोड़कर अधिकतर जगह 90% तक कटाई हो चुकी है। अब बस इंतजार है मंडियों के गेट खुलने का। सरकार ने उज्जैन सहित कुछ अन्य जिलों को छोड़कर बाकी जगह 15 अप…